THE BLAT NEWS:
नई दिल्ली । कर्नाटक विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान सोनिया गांधी के संप्रभुता वाले बयान का विरोध करते हुए भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शिकायत करने के लिए चुनाव आयोग पहुंचा। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचे भाजपा नेताओं के इस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और पार्टी के इलेक्शन कमेटी के इंचार्ज ओम पाठक भी शामिल रहे।?भाजपा ने एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
?सोनिया ने 6 मई को हुबली में हुई एक रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस कर्नाटक की साख, संप्रभुता और अखंडता पर कभी आंच नहीं आने देगी। इसी बयान पर भाजपा का एक शिष्टमंडल पार्टी नेता अनिल बलूनी के नेतृत्व में सोमवार को चुनाव आयोग से मिला और सोनिया गांधी पर कार्रवाई की मांग की। पार्टी नेता तरुण चुग ने बताया कि सोनिया गांधी ने संप्रभुता की बात बोलकर देश के संविधान का अपमान किया है। उन्हें देश से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।