द ब्लाट न्यूज़ उत्तर प्रदेश में चल रहे 2023 निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अलीगढ़ से समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी जमीर उल्लाह खान सहित नगर पंचायत और नगरपालिका के अध्यक्ष एवं पार्षदों के समर्थन में एक रोड शो करने के लिए सोमवार को अलीगढ़ पहुंचे थे जहां अखिलेश यादव ने चिर परिचित अंदाज में भारतीय जनता पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि बेसिक सुविधाएं जो जनता को मिलनी चाहिए। जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता को बेसिक सुविधाएं नहीं दे पा रही है। वही हाउस टैक्स ओर बिजली का इतना रेट क्यों? साथ ही कहा कि ऐसा कौन सा शेड बचा है, जहां ट्रैफिक का इंतजाम सांड ना देख रहे हो।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा रविवार को नुमाइश मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित की गई जनसभा के दौरान कहा था कि यूपी की सरकार ने अलीगढ़ के ताले का सबसे अच्छा उपयोग किया है। यूपी के दंगों पर अलीगढ़ का ताला लग गया है। यूपी दंगा मुक्त हो गया है। मुख्यमंत्री योगी के इस सवाल के जवाब पर अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने केवल ताला नहीं कहा, बल्कि ताला तालीम और तहजीब भी कहा,ओर अखिलेश यादव ने कहा जहां सवाल ताले का है, ताला एक पहचान है और ताले से चीजें सुरक्षित की जाती है। हमारी और आपकी जिम्मेदारी ये है कि ऐसे लोगों को ताले में बंद कर देना चाहिए। जो लोग बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सिद्धांत उनका संविधान ओर उनके बताए गए रास्ते को बदल रहे है। उनका मानना है कि ऐसे लोगों को पर ताला लगना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा सबसे ज्यादा इनलीगल काम भारतीय जनता पार्टी में लोग कर रहे हैं। 6 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है उन्होंने छिबरामऊ का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने देखा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग एक तालाब पर कब्जा कर रहे हैं। जिसकी शिकायत उनके द्वारा जिला अधिकारी से की गई।तो जिलाधिकारी ने तालाब में पड़ रही मिट्टी के काम को रोक दिया। जिस पर उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि भाजपा के लोगों ने तालाब में मिट्टी डाली है अब इस मिट्टी को तालाब से कौन निकालेगा। इनको लोगों को जैसे ही मौका मिलेगा ये लोग फिर इस तालाब पर कब्जा कर लेंगे। साथ ही कहा कि तालाब पर कब्जा करने की ये बड़ी समस्या है जिसका प्रदेश सरकार को समाधान करना चाहिए।
प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि NCRB का आंकड़ा देख लो,जो NCRB के आंकड़े वो है जो समाजवादी पार्टी की सरकार ने भाजपा की सरकार को दिए होंगे। अब भाजपा सरकार में एनसीआरबी की रिपोर्ट में कस्टोडियन डेथ नंबर वन पर है,जहां थानों में लोग मारे जा रहे हैं। कहा याद कीजिए वो दिन जब ब्राह्मण समाज की एक मां बेटी को बुलडोजर ने जिंदा जला दिया था। जिसके चलते कानून व्यवस्था पर भाजपा के लोग केवल भाषण दे रहे हैं,ओर अपने झूठ को सच बताने के लिए 200 करोड़ रुपये अमेरिकन कंपनी को दे रहे हैं, और अपना झूठ दबा रहे हैं कि सच बाहर ना आए, इसके लिए भाजपा सरकार ने अखबार और टीवी के लिए 2 हजार करोड़ रुपये खर्च किए,ओर अपना झूठ सच बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये में अमेरिकन कंपनी को हायर किया गया। जिस पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उदहारण देते हुए कहा कि बीजेपी की कहती है कि 100 में केवल 4 बेरोजगार हैं।जबकि 100 के 100 लोग बेरोजगार हैं।फिर बीजेपी कहती है कि लोग समझ ही नहीं पाए।
वही अखिलेश यादव ने नोटबंदी को लेकर कहा कि नोटबंदी के दौरान भाजपा के लोगों ने कहा था कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा।जिस पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा नोटबंदी से ऐसा भ्रष्टाचार कम हुआ कि बाजार से 2000 के नोट ही गायब हो गए।
वहीं कर्नाटक के चुनाव ओर केरला स्टोरी फिल्म को लेकर सपा मुखिया से सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि कर्नाटक के लोग समझदार हैं। तो वहीं PM की फुल फॉर्म भी प्रचार मंत्री है। इसलिए प्रधानमंत्री को तो कर्नाटक में प्रचार करने के लिए जाना ही पड़ेगा। तो वही इस बार कर्नाटक की जनता बदलाव चाहती है।
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जहां-जहां सरकार में है, वहां वहां भारतीय जनता पार्टी ने रेट बढ़ा दिए हैं। जैसे कि 100 नम्बर 112 हो गया है। तभी से पुलिस ने भी अपना रेट बढ़ा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पहली बार देखने को मिला है कि ट्रांसफर पोस्टिंग का रेट भी अखबारों में छपा है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जो सरकार रही है , मेयर रहे हैं उनका काम दिखाई दे रहा है. ना लिया कूड़ों व गंदगी से भरी रहती है. उन्होंने कहा कि चुनाव अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रहा है. जो मानक भारतीय जनता पार्टी ने स्मार्ट सिटी के लिए तय किये थे. कही दिखई नहीं दे रहा है. स्मार्ट सिटी केवल नाम की ही रह गई है. जो बजट और शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेप करना था. वह नहीं दिखा. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का इंतजाम नहीं है. हाउस टैक्स बढ़ा दिए गए, जो सुविधाएं शहर में मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ हिस्टोरिकल शहर है। स्मार्ट सिटी भाजपा के लिए केवल जुमला बनकर रह गई है. स्मार्ट सिटी में ट्रैफिक का कोई इंतजाम नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि कूड़ा को जलाकर निस्तारण किया जा रहा है, जबकि सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश है. उन्होंने कहा कि जनता परेशान है, शहरी आबादी दुखी है. वहीं महंगाई चरम सीमा पर है. बिजली का बिल महंगा हो रहा है. किसान को जो सुविधा मिलनी चाहिए नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर गांव में सुविधा मिलती तो लोग शहरों की तरफ नहीं आते. अखिलेश ने कहा कि आज हमारे शहर भी गांव जैसे दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री ताला, तालीम और तहजीब की बात करके गए हैं. उन्हें कबीर की वाणी जरूर याद रखनी चाहिए. ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोय और औरन को शीतल करे और आपहु शीतल होय, लेकिन मुख्यमंत्री की भाषा देखिए और तालीम की बात कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि जनता को किधर ताला लगाना चाहिए. जो सरकार काम नहीं कर पा रही है तो वह इधर-उधर की बात कर रही है।
वहीं, हिंदू मुस्लिम चुनाव के सवाल पर कहा कि जनता चाहती है कि उनकी सड़क अच्छी हो, कूड़े का निस्तारण हो, नाले भरे पड़े हैं, वहीं मुख्यमंत्री से कूड़े के बारे में सवाल पूछो तो वह जवाब तमंचे के रूप में देते हैं। सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट के निस्तारण के सवाल पर उनका जवाब तमंचा होता है। उन्होंने कहा कि बेसिक सुविधा समाजवादी पार्टी ही दे सकती है। अगर भाजपा सुविधा नहीं दे पा रही है तो इतना हाउस टैक्स क्यों लिया जा रहा है, बिजली का रेट क्यों बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बनाने में विश्वास नहीं करती, चीजों को ठीक करने में विश्वास नहीं करती है। भाजपा तोड़फोड़ करना और नफरत पैदा करती है। लोकतंत्र में सबसे बड़ा झूठ भारतीय जनता पार्टी बोल रही है। इससे पहले अखिलेश यादव ने अलीगढ़ के की इलाकों में रोड शो के तहत सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगा।