गाजीपुर। जिले को कोरोनामुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को 734 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजा गया है। विभाग की ओर से गठित सर्वे टीम लगातार संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों सहित सर्दी, जुखाम व बुखार से ग्रसित मरीजों को चिह्नित कर सूची तैयार करने में जुटी है। इनके द्वारा तैयार की गई सूची के आधार पर मेडिकल टीम संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच कराने में जुटी है।
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी हो रहीं है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आशा व आंगनबाड़ी लोगों को जागरूक करने में जुटी है। एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि पूर्व की अपेक्षा संक्रमित मरीजों की संख्या थम गई है। लोग संक्रमण से बचाव को लेकर सावधानी बरते तो जल्द हीं जनपद कोरोना संक्रमण से मुक्त किया जा सकता है। संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें। घरों से निकलने के पूर्व मास्क जरूर पहनें व बाजारों में उचित दूरी का पालन करें। 734 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजा गया है।
The Blat Hindi News & Information Website