THE BLAT NEWS:
कोरबा। जैसा कि आप सभी जानते हैं हीरो मोटोकॉर्प टू व्हीलर कंपनी विश्व मे नम्बर 01 पायदान पर कायम है औऱ ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए विख्यात है। इसी तारतम्य में कोरबा चाम्पा रोड सरगबुंदिया बरपाली स्थित नूर ऑटो एजेंसी को ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए औऱ सर्विस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु कंपनी के सर्विस टेरीटरि अधिकारी द्वारा ट्रॉफी औऱ सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है। ज्ञात रहे कि नूर ऑटो एजेंसी को कंपनी द्वारा पूर्व में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया जा चुका है।
नूर ऑटो एजेंसी के संचालक नवाज़ नूर आरबी ने कंपनी औऱ ग्राहकों को धन्यवाद औऱ आभार प्रेषित किया है औऱ भरोसा दिलाया है कि ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सर्विस देने के लिए वो हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे।