हादसे में युवक की मौत का मामला,सीसीटीवी देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसकी

THE BLAT NEWS:

फिरोजाबाद;एक युवक की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है.पहले तो इसे एक सामान्य सड़क हादसा माना जा रहा था लेकिन जब हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया तो परिजनों की पैरों तले जमीन खिसक गयी. इस वीडियो में एक स्कार्पियो स्कूटी सवार को कुचलते हुए देखी जा रही है.परिजन इसे जहां हत्या मानकर चल रहे है वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल की बात कह रही है
घटना गुरुवार रात की है.घटनाक्रम के अनुसार लाइनपार थाना क्षेत्र के नगला विष्णु निवासी विनय कुमार जो कि कपड़ा व्यापारी है और विभिन्न बाजारों में स्टॉल लगाकर कपड़े बेचने का काम करता था.अपने फूफा कमल सिंह और अन्य दोस्तों के साथ गुरुवार की रात में टूण्डला थाना क्षेत्र के राजा का ताल गांव स्थित एक ढावे पर खाना खाने के लिए गया था.रात में ही एक कार की टक्कर से उसकी मौत हो गयी.जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने इसे सामान्य हादसा मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और हादसे की ही रिपोर्ट दर्ज की गयी.

Image result for हादसे में युवक की मौत का मामला,सीसीटीवी देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसकी

इस मामले में एक नया मोड़ तव आया जब परिजन उस  ढाबे पर पहुंचे जहां कथित एक्सीडेंट में विनय की मौत हुयी थी.परिजनों ने ढाबे में लगे कैमरे की सीसीटीवी रिकार्डिंग चैक की तो परिजनों के होश उड़ गए.वीडियो में एक स्कार्पियो विनय को रौंदती हुयी दिखाई दे रही है.सामान्य एक्सीडेंट इसलिए नही हो सकता कि  स्कार्पियो वाले ने पहले गाड़ी को मोड़ा है,फिर विनय को रौंदा है.परिजन इसे हत्या मान रहे है.विनय के रिश्तेदार कमल ने इस मामले में स्कार्पियो सवारों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है.इस संबंध में थाना प्रभारी टूण्डला प्रदीप कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह एक्सीडेंट का मामला लग रहा था.अब सीसीटीवी देखने के बाद स्कार्पियो की तलाश की जा रही है.उनके मिलने के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो सकेगी

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …