THE BLAT NEWS:
इंदौर, एनसीबी ने कार्रवाई कर 2.4 करोड़ की अफीम पकड़ी है। घटना 28 अप्रैल 2023 की है। पकड़ी गई अपब तक की सबसे ज्यादा कीमत की अफीम की खेप है। ट्रक में ड्रायवर सीट के पीछे 110 पैकेट में 80 किलो 250 ग्राम अफीम की तस्करी करते हुए चालक को पकड़ा है। इसकी कीमत दो करोड़ 40 लाख रुपए है। एनसीबी की मुखबिर से इनपुट मिला था कि ट्रक क्रमांक जीजे 02 ज़ेड 5655 का ट्रक ड्रायवर अवैध रूप से ट्रक में अफीम छुपाकर मणिपुर से गुजरात ले जा रहा है। इसके बाद तुरंत एनसीबी अधिकारियों ने टीम तैयार की और ट्रक ड्रायवर को पकडऩे में जुट गए। इंदौर से गुजरात जाने वाले अलग-अलग रूट पर एनसीबी की टीम रेकी करने लगी, हथियारों से लैस पार्टियों को तैनात कर दिया था। लेकिन सुबह से शाम हो गर्ठ थी मगर ट्रक का कोई अता-पता नहीं था। एनसीबी के पास से इनपुट भी था कि ट्रक ड्रायवर बेटमा बाईपास पर रामदेव ढाबे पर रुकता है। ड्रायवर रात के करीब तीन-चार बजे तक रुका रहा। सुबह करीब चार बजे ट्रक ड्रायवर ट्रक लेकर ढाबे से रवाना हुआ। तो थोड़ा आगे चला ही था कि टोल के पास उसका इंतजार कर रही एनसीबी ने उसे रोक लिया एनसीबी अधिकारियों ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुजानाराम पिता ठाकरा, उम्र 40 साल, निवासी ग्राम समो की ढाणी, जिला बाड़मेर, राजस्थान बताया। ट्रक में मका थी, जिसकी बिल्टी चेक करने पर वो सही पाई गई। आरोपी सुजानाराम ट्रक चालक को गिरफ्तार कर 29 अप्रैल को पेश किया गया।
कोर्ट ने चार मई तक के रिमांड पर एनसीबी को सौंप दिया। शुक्रवार पांच मई को उसे जिले जेल भेज दिया गया है। रिमांड में पूछताछ के दौरान उसने पूरी कहानी अधिकारियों को सुनाई। उसने बताया कि करीब तीन-चार महीने पहले पहली बार वो ट्रक में अफीम छुपाकर ले गया था। लेकिन तब उसे पता नहीं था कि ट्रक में अफीम की तस्करी की जा रही है। उस समय वो मणिपुर से ही ट्रक में माल लोड कर वो गुजरात के अहमदाबाद के लिए निकला था। साथ में ट्रक का मालिक भगवाना राम भी साथ था। दोनों ट्रक लेकर अहमदाबाद पहुंचे जहां उसने लोडेड माल खाली करवाया, फिर ट्रक मालिक ने उसे अहमदाबाद से लगभग 243 किलोमीटर दूर सांचौर ले जाकर ट्रक खड़ा करने के लिए कहा। वहां पहुंचने के बाद उसे सीट केनीचे अफीम छुपाकर लाने के बारे में पता चला। इतना ही नहीं इसके एवज में उसे 20 हजार रुपए भी टक्र मालिक ने दिए। ट्रक में अफीम के अलावा अन्य माल लोड करके इसलिए ले जाते थे ताकि किसी को शक नहीं हो। इस बार अवैध रूप से अफीम की वो दूसरी ट्रिप ले जा रहा था, जिसके बारे में उसे पूरी तरह से पता था। ट्रक में अकेला इसलिए था ताकि अगर वो किसी को साथ लेता है तो हो सकता है बात लीक हो जाए, लिहाजा वो रिस्क नहीं लेना चाहता था। उसे ट्रक मालिक भगवाना राम ने 80 हजार रुपए अफीम की डिलीवरी करने के बाद देने का कहा था। अहमादबाद में ट्रक में लोड मक्का खाली करने के बाद उसे भगवाना राम को फोन करना था और उसे बताने वाला था कि अफीम की डिलवरी कहीं करनी है लेकिन इससे पहले ही एनसीबी ने उसे इंदौर में पकड़ लिया।