पाकिस्तान के स्कूल में फायरिंग, 7 टीचर्स की मौत, कई स्टूडेंट्स भी घायल

THE BLAT NEWS;

लाहौर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खुर्रम जिले में फायरिंग में 7 टीचर्स की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि फायरिंग की इस घटना को आतंकियों ने अंजाम दिया, या यह आपसी दुश्मनी का कोई मामला है।

Image result for पाकिस्तान के स्कूल में फायरिंग, 7 टीचर्स की मौत, कई स्टूडेंट्स भी घायल
इसी इलाके में फायरिंग की एक और घटना भी हुई है। इसमें दो लोग मारे गए हैं। दोनों वारदात 6 किलोमीटर के दायरे में हुईं। इस बारे में ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

Check Also

भारत-तालिबान संबंधों में नया मोड़: मुत्ताकी की यात्रा से खुले कूटनीतिक द्वार

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री और तालिबान प्रशासन के वरिष्ठ नेता आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों …