THE BLAT NEWS:
डिंडौरी। मिशनरी हायर सेकेंंडरी स्कूल जूनावानी में नाबालिग आदिवासी छात्राओं के साथ यौन शोषण, दुव्र्यवहार सहित अन्य धाराआं पर इनाम घोषित हुआ है। एसपी ने आरोपितों का पता बताने वाले को पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाला चहेगा तो उसका नाम सार्वजनिक नहीं होगा। समनापुर थानांतर्गत गांव जुनावानी में संचालित मिशनरी स्कूल में पांच मार्च को नाबालिग आदिवासी छात्राओं के साथ यौन शोषण, दुव्र्यवहार, मतांतरण का मामला सामने आया था।