यौन शोषण के आरेापित पादरी पर इनाम घोषित

THE BLAT NEWS:

डिंडौरी। मिशनरी हायर सेकेंंडरी स्कूल जूनावानी में नाबालिग आदिवासी छात्राओं के साथ यौन शोषण, दुव्र्यवहार सहित अन्य धाराआं पर इनाम घोषित हुआ है। एसपी ने आरोपितों का पता बताने वाले को पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। Image result for यौन शोषण उन्होंने कहा कि सूचना देने वाला चहेगा तो उसका नाम सार्वजनिक नहीं होगा। समनापुर थानांतर्गत गांव जुनावानी में संचालित मिशनरी स्कूल में पांच मार्च को नाबालिग आदिवासी छात्राओं के साथ यौन शोषण, दुव्र्यवहार, मतांतरण का मामला सामने आया था।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …