अलीगढ़: नातिन ने बुजुर्ग बाबा की बीच रास्ते पर क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर की निर्मम हत्या

द ब्लाट न्यूज़ अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के गांव बढोला हाजी में शनिवार की सुबह एक 70 वर्षीय बुजुर्ग बाबा को अपने 25 हजार रुपये गायब होने पर अपने नाती से जानकारी करने की बात उसके नाती को इतना नागवार गुजर गया कि कलयुगी नाती ने अपने 70 वर्षीय बुजुर्ग बाबा पर क्रिकेट बल्ले से सिर पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए बीच रास्ते पर ही पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। बुजुर्ग बाबा के गायब हुए 25 हजार रुपये की पूछताछ करने पर नाती द्वारा क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया और सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण का हुजूम बीच रास्ते पर बुजुर्ग की पड़ी लाश को देखने के लिए उमड़ पड़ा।

 

 

बताया जा रहा है कि बाबा की हत्या करने के बाद हत्यारे नातिन के द्वारा पुलिस को फोन कर सूचना दी कि उसके द्वारा अपने बाबा की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई हैं।सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम के साथ इलाका थानाअध्यक्ष और पुलिस के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने लहूलुहान हालत में बीच सड़क पर पड़े बुजुर्ग की लाश को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरते हुए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तो वहीं हत्या करने वाले हत्यारे नातिन को पुलिस ने मौके पर ही दबोचते हुए हिरासत में लेकर थाने ले गई। तो वही मौके पर मौजूद फील्ड यूनिट वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ ही पुलिस मृतक बुजुर्ग के परिवारी जनों की तहरीर के आधार पर थाने पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही किए जाने की बात कर रही है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के गांव बढ़ोला हाजी एक नातिनि के द्वारा अपने 70 वर्षीय बुजुर्ग बाबा बनवारी लाल की पारिवारिक विवाद के चलते शनिवार की सुबह करीब 8:00 बजे क्रिकेट बैट से हमला बोलते हुए बीच रास्ते पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। बुजुर्ग बाबा की हत्या करने के बाद कातिल नातिन सचिन के द्वारा फोन कर पुलिस को सूचना दी गई कि उसने अपने बाबा की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। नातिन द्वारा बुजुर्ग बाबा की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए और आनन-फानन में थाना अध्यक्ष समेत पुलिस के उच्च अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।आपको बता दें कि बढौला हाजी निवासी दाताराम के दो बेटे जगदीश प्रसाद और छोटे बेटे बनवारी लाल थे। बनवारी लाल की नौकरी पुलिस में लग गयी थी और जगदीश प्रसाद किसान थे जगदीश प्रसाद करीब चार वर्ष पूर्व गांव से लापता हो गये थे। जिनका आज तक पता नहीं चल सका। मृतक बनवारी लाल यूपी के हाथरस जिले के थाना चंदपा से रिटायर्ड होकर गांव में खेती बाड़ी देखने लगे थे।

बताया जा रहा है कि बनवारी लाल के खाते से “25” हजार रुपये गायब थे। 25 हजार रुपये गायब होने की जानकारी करने के लिए बनवारी लाल शनिवार सुबह आठ बजे अपने नाती सचिन के पास जा रहे थे। तभी नाती सचिन गांव में ही बीच रास्ते में मिल गया।उसके हाथ में क्रिकेट बल्ला लगा था जैसे ही उसके बाबा ने गायब हुए रुपयों के बारे में पूछा, बाबा के द्वारा इतना पूछा जाने पर नाती आग बबूला हो गया और उसने क्रिकेट बैट से अपने बाबा का हमला बोलते हुए सिर पर एक के बाद एक प्रहार किया गया। क्रिकेट बैट से सिर पर हुए ताबड़तोड़ हमले में बुजुर्ग बाबा खून से लथपथ होते हुए जमीन पर गिर पड़ा ओर उसकी मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। इसकी सूचना हत्यारे नाती सचिन ने फोन कर पुलिस को दी। बुजुर्ग बाबा के क्रिकेट काटकर हत्या करने के बाद हत्यारा सचिन पुलिस से बोला साहब मैंने अपने बाबा का मर्डर कर दिया है। नाती द्वारा बुजुर्ग बाबा की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद गांव में पुलिस के दाखिल होते हैं हत्यारा युवक अपने आप पुलिस वैन में बैठ गया। सनसनीखेज वारदात के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। तो वही मृतक की पत्नी एक बेटा व तीन बेटी विवाहित हैं मृतक के तीन नाती व एक नातिन है। जिसमें बड़े नाती सचिन ने बाबा की हत्या की है।

पूरे मामले पर सीओ गभाना सुमन कनौजिया का कहना है कि थाना लोधा क्षेत्र के गांव बढ़ोला हाजी से सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक नाती सचिन के द्वारा 70 वर्षीय बुजुर्ग बनवारी लाल की हत्या कर दी गई है। हत्या की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची ओर घटना को लेकर ग्रामीणों से जानकारी की गई। तो प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में सामने आया कि एक पोते के द्वारा अपने बुजुर्ग बाबा की पारिवारिक विवाद के चलते पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिसके बाद बाबा की हत्या करने वाले हत्यारे युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। तो वही फील्ड यूनिट घटनास्थल से साक्ष्य जुटाते हुए मौके पर मौजूद पुलिस के उच्च अधिकारी मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर कार्रवाई में जुटे हुए हैं।

Check Also

प्राचीन मंदिर में श्री राम दरबार की प्रतिमाएं असामाजिक तत्वों ने की क्षतिग्रस्त,श्रद्धालुओं में फैला आक्रोश

अलीगढ़, ब्यूरो।  थाना हरदुआगंज क्षेत्र के भुड़ासी गांव के प्राचीन पथवारी मंदिर में घुसकर तीसरी …