THE BLAT NEWS:
भोपाल। प्रदेश एवं फीस विनियामक समिति (एएफआरसी) ने 75 विधि कालेजों की तीन वर्ष की आगामी सत्र 2023-24, 2024-25 और 2025-26 फीस तय कर दी है। इसमें एलएलबी, एलएलएम, बीएएलएलबी और बीबीएलएलबी कार्स शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा बीएड और विधि कॉलेजों की फीस तय हुई है। इस सत्र में किसी कोर्स की फीस में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसमें 32 हजार बीएड और एलएलबी में न्यूनतम फीस 12 हजार रुपये सालाना रखी गई है।
बीएलएलबी की न्यूतम फीस 20 हजार रुपये सालाना निर्धारित की गई है। सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित करने वाले लगभग 325 कॉलेजों की फीस तय होना है। उनकी फीस तय करने की प्रक्रिया जारी है। कमेटी को 697 प्राइवेट कॉलेजों में फीस तय करना है। इनमें बीएड के 585 कॉलेज शामिल हैं।