THE BLAT NEWS:
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग शुक्रवार को प्रयागराज पहुंची। दोपहर बाद आयोग के सदस्य कॉल्विन अस्पताल के सामने उस स्थान का भी जायजा लेने के लिए पहुंचे, जहां माफिया बंधुओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। न्यायिक सदस्यों के कॉल्विन आने की सूचना पर पुलिस फोर्स अस्पताल पर पहुंच गई थी। कुछ देर में पहुंचे न्यायिक आयोग के सदस्यों ने बारीकी से घटनास्थल का मुआयना किया। टीम दूसरी बार प्रयागराज पहुंची है। इसके पहले 20 अप्रैल को मुआयना किया गया था।
ज्ञात हो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय आयोग के अध्यक्ष हैं। महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त आईपीएस सुबेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त जिला जज बृजेश कुमार सोनी इसके सदस्य हैं। बताया जा रहा है कि जांच करने पहुंची आयोग की टीम में पांच सदस्य शामिल हैं। कॉल्विन अस्पताल के बाहर जिस स्थान पर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है उसे पुलिस ने घेर दिया है।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम अशरफ की 15 अप्रैल को करीब साढ़े दस बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। जिस समय दोनों को गोली मारी गई उस समय उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। मीडियाकर्मियों के वेश में पहुंचे शूटरों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया था। हालांकि मौके पर ही तीनों शूटरों लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।