राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

THE BLAT NEWS;

जम्मू ; जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के कंडी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने पर घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की टीम पर गोलीबारी की, जिसका जवाब दिया गया और इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।सूत्रों ने कहा, “मुठभेड़ स्थल पर दो से तीन आतंकवादियों के फंसे होने का अनुमान है।” जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कंडी इलाके में मुठभेड़ की पुष्टि की है।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …