THE BLAT NEWS:
चित्रकूट। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत तीन दिवसीय राजमिस्त्रियों का तकनीकी प्रशिक्षण कर्वी ब्लाक के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर डिलौरा में हुआ। प्रशिक्षण के पहले दिन राजमिस्त्रियों को मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र व एडीओ आईएसबी कर्वी अमरीश त्रिपाठी की मौजूदगी में प्रशिक्षण दिया गया।
गुरुवार को प्रशिक्षण के पहले दिन सोकपीट, सामुदायिक नाडेप व प्लास्टिक बैंक, हैंडपंप रेट्रोफिटिंग, फिल्टर चेंबर, आरआरसी, सिल्ट कैचर के बारे में डेमो व प्रोजेक्टर से बताया। सभी राजगीर मिस्त्रियो को अच्छे ढंग से सभी यूनिट की जानकारी दी गई। गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता की बात कही। मास्टर ट्रेनर प्रभात द्विवेदी डीसी जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय ने विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने राजमिस्त्रियों से कहा कि अच्छे ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें, ताकि कार्य करने में कोई समस्या न हो।
The Blat Hindi News & Information Website