• मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉ डीके सिंह को सौंपी जांच।
• करीब 6 माह पहले भी फार्मासिस्ट द्वारा नाबालिग किशोरी से अश्लीलता की चर्चाएं आई सामने।
कानपुर देहात,समीम खान। सिकंदरा तहसील क्षेत्र के कस्बा रसधान स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामने आया है। जहां पर तैनात फार्मासिस्ट लक्ष्मीकांत द्वारा एक करीब 70 वर्ष वृद्ध बीमार व्यक्ति को 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे लाने के बाद बीमार वृद्ध का बिना उपचार किए ही उसे हाथ पकड़कर पी एच सी परिषद से दरवाजे के बाहर जमीन पर लेटा दिया गया था। फार्मासिस्ट को इतने से ही संतोष नहीं हुआ तो उसने गेट पर ताला भी जड़ दिया और पीएससी में ही बैठकर अपना काम निपटाने लगा। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा संबंधित चौकी प्रभारी अवनीश वर्मा को दी गई। चौकी प्रभारी के आने के बाद भी करीब 20 मिनट तक फार्मासिस्ट द्वारा गेट में ताला जड़कर अंदर से ही वार्तालाप किया जाता रहा। जिसके बाद चौकी प्रभारी द्वारा खोजबीन करते हुए परिजनों के साथ वृद्ध को 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा भिजवाया गया।
वही नियुक्त फार्मासिस्ट के बारे में बताते हुए ग्रामीणों ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि करीब 6 माह पूर्व भी एक कस्बा की ही नाबालिक मरीज से छेड़छाड़ करने का मामला भी बताया जा रहा है।जो संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा आपसी सुलह समझौते के बाद शांत कराया गया था। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने खबर को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से डॉ डीके सिंह को कार्यवाही के निर्देश दिए है।
वही प्रभारी डॉक्टर डी के सिंह ने कहा कि बुजुर्ग के परिजनों से लिखित शिकायत लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजी गई है।जल्द ही नियुक्त फार्मासिस्ट के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। अब देखना यह है कि विभागीय जांच का दायरा सिर्फ विभाग तक ही सिमट कर रह जाता है या दोषी पर कार्रवाई कितनी और क्या की जाती है।वही खबर से तिलमिलाए फार्मासिस्ट द्वारा पत्रकार अश्वनी शुक्ला पर एस सी एस टी एक्ट लगाकर देख लेने की धमकी दी गई