THE BLAT NEWS:
नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक लिमिटेड का समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 691 करोड़ रुपये के मुकाबले 64 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 1133 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।बैंक ने जारी बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही में उसे 1133 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2021-22 के 691 करोड़ रुपये की तुलना में 64 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में उसका परिचालन मुनाफा 1513 करोड़ रुपये के मुकाबले 60 प्रतिशत बढ़कर 2425 करोड़ रुपये हो गया।
इसी तरह आलोच्य अवधि में उसका शुद्ध ब्याज आय 2420 करोड़ रुपये की तुलना में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 3280 करोड़ रुपये हो गई। उसकी सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 20.16 प्रतिशत से घटकर 6.38 प्रतिशत रह गई। इसी तरह उसका शुद्ध एनपीए 1.36 प्रतिशत से कम होकर 0.92 प्रतिशत हो गया है।
बैंक का 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 में शुद्ध मुनाफा 49 प्रतिशत बढ़कर 3645 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह आलोच्य अवधि में उसका परिचालन मुनाफा 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 8736 करोड़ रुपये हो गया है।आईडीबीआई बोर्ड ने आगामी वार्षिक आम बैठक में सदस्यों के अनुमोदन के अधीन 8 वर्षों के बाद के लिए प्रति शेयर एक रुपये लाभांश का प्रस्ताव किया है। बैंक ने 5 साल बाद वित्त वर्ष 2023 के दौरान 42 नई शाखाएं खोली हैं।