तान्या मानिकतला टूथपरी में वैम्पायर बन बिखेर चुकी हैं अपना जादू

THE BLAT NEWS:

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई टूथपरी में दर्शकों ने तान्या मानिकतला का वैम्पायार रूप काफी पसंद किया है. तान्या मानिकतला ने इस वेबसीरीज में अपना जादू बिखेरने में कोई कमी नहीं रखी है. इस सीरीज में व्यूअर्स को रोमांस के साथ हॉरर का मजा देने वाली तान्या मानिकतला का नाम बॉलीवुड की काफी पढ़ी लिखी अदाकाराओं में शामिल है. आइए जानते हैं तान्या मानिकतला की कंपलीट एजुकेशन क्वालीफिकेशन के बारे में.7 जुलाई 1997 को दिल्ली में पैदा हुई तान्या मानिकतला फिल्म इंडस्ट्री की बहुत ही मशहूर अदाकारा हैं. तान्या मानिकतला की फैमिली ने उन्हें पढऩे के लिए दिल्ली के ही जनकपुरी के सेंट फ्ऱांसिस दे सालेस स्कूल में भेजा गया.'चुट्ज़पाह' में तान्या मानिकतला यह किरदार निभाती आएंगी नजर - tanya ...
तान्या मानिकतला को इंग्लिश लिटरेचर में बहुत दिलचस्पी थी. इसी वजह से एक्ट्रेस ने अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद अंग्रेजी लिटरेचर से अपना ग्रेजुएट कंपलीट किया. तान्या मानिकतला ने दिल्ली यूनीवर्सिटी के शिवाजी कॉलेज से अपनी हायर एजुकेशन पूरी की.आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री की ये अदाकारा अपनी लाइफ में एक कॉपीराइटर भी रह चुकी है. तान्या मानिकतला एक एडवर्टाइजिंग कंपनी के लिए काम किया करती थी.टूथपरी में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने से पहले तान्या मानिकतला स्कूल डेज, फ्लेम्स, ए सूटेबल बॉय, फील लाइक इश्क में काम कर चुकी है. एक्ट्रेस ने अपने कॉलेज डेज से ही एक्टिंग में कदम रख दिया था.तान्या मानिकतला इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही है. एक्ट्रेस बहुत जल्द अपनी आने वाली फिल्म मुंबईकर और इसके अलावा वेबसीरीज पीआई मीना में नजर आने वाली हैं.

Check Also

Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण

बिग बॉस 18′ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च …