THE BLAT NEWS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक गालियों को तौला करते थे। लेकिन शनिवार को कर्नाटक पहुंचे तो अचानक उनको लोकतंत्र का यह सिद्धांत ध्यान में आ गया कि इसमें बंदों को गिना करते हैं तौला नहीं करते। सो, उन्होंने गिन कर बताया कि कांग्रेस ने उनको 91 बार गालियां दी हैं। प्रधानमंत्री ने अभी कुछ ही दिन पहले तेलंगाना में उनको मिलने वाली गालियों का वजन बताया था। मोदी 12 नवंबर 2022 को तेलंगाना में एक सभा को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने कहा था कि उनको रोजाना दो तीन किलो गालियां मिलती हैं। लेकिन उनके शरीर की बनावट ऐसी है कि इन गालियों से ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा था- मैं इसलिए थकता हूं क्योंकि मुझे रोज दो तीन गालियां खाने को मिलती हैं।करीब छह महीने के बाद प्रधानमंत्री कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने गए तो शायद उनको अल्लामा इकबाल का यह शेर ध्यान आ गया- जम्हूरियत इक तर्जे हुकूमत है कि जिसमें बंदों को गिना करते हैं तौला नहीं करते। तभी उनको लगा कि जब जम्हूरियत में बंदों को गिना जाता है तो गालियों को भी गिना ही जाना चाहिए। गिनने का वजन ज्यादा होता है और उसका असर भी ज्यादा होगा। और सचमुच जब उन्होंने दो तीन गालियां खाने की बात कही थी तो लोगों ने उसे मजाक समझा था और उस पर हंसे थे। लेकिन जब उन्होंने गिन कर बताया है कि कांग्रेस ने उनको 91 बार गालियां दी हैं तो लोगों को इसकी गंभीरता समझ में आई है। जनता के भी भी मैसेज गया है और कांग्रेस को भी समझ में आया है कि सोच समझ कर बोलना चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री के यहां गालियों को गिनने का सिस्टम है।
Check Also
इतिहास के पन्नों में 23 जूनः बड़े मकसद के लिए डॉ. मुखर्जी ने दी प्राणों की आहुति
स्थान-श्रीनगर, साल-1953, तारीख- 23 जून, समय- तड़के 3:40 बजे। भारतीय जनसंघ के संस्थापक और अध्यक्ष …