THE BLAT NEWS:
अल्मोड़ा। हंस फाउंडेशन की ओर से शिव पार्वती परिसर में रविवार को आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 450 मरीजों का पंजीकरण हुआ। इस दौरान विभिन्न रोगों से ग्रस्त 60 रोगियों को फाउंडेशन के हायर सेंटर सतपुली के लिए रेफर किया गया।
जिसमें संबंधित रोगियों को 5 मई व 7 मई को फाउंडेशन की बसों से ले जाया जाएगा। शिविर में नेत्र रोग, ईएनटी व दंत रोग के अलावा फिजिशियन ने विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का उपचार किया। यहां डॉ. करिश्मा, डॉ. अंकिता पांडे, डॉ. अमित राणा, मीनाक्षी, नीरज भंडारी, रमेश थपलियाल, भागा देवी थपलियाल, सह संयोजक हेम कांडपाल, उर्बादत्त बडग़ली, दीपक जोशी, प्राची पांडे, ईश्वर कांडपाल, दीपा आर्या आदि मौजूद रहे।