THE BLAT NEWS:
बस्ती । राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रेम नन्दवंशी ने अपनी माता मुन्नीदेवी की स्मृति में शुक्रवार को हर्रैया विकास खण्ड क्षेंत्र के प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय महादेवा, मुइली, रतनपुर, पिपराकाजी और औरातोंदा के छात्रों में कापी, पेन, फल का वितरण किया।कहा कि उनकी माता मुन्नीदेवी निरक्षर थी किन्तु हमेंशा चाहती थी कि किसी का बेटी, बेटा निरक्षर न रहे। इसी भावना को लेकर छात्रों में शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गयाशैक्षणिक सामग्री के वितरण में राम अनीश, बुद्धि प्रिय पासवान, राजकुमार गिरी, ऋतिक कुमार आदि ने सहयोग किया।