प्लेसमेंट ड्राइव में 10 आवेदकों का हुआ चयन

THE BLAT NEWS:

शिवपुरी,शासकीय नोडल आईटीआई शिवपुरी में आज बुधवार को वैकमेट इंडिया उज्जैनी प्लांट जिला धार द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।जिसमें कुल 37 आवेदकों ने पंजीयन कराया। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार उपरांत 10 आवेदकों का चयन किया गया जिन्हें अंतिम साक्षात्कार हेतु उज्जैनी प्लांट में बुलाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आईटीआई शिवपुरी द्वारा 13 ट्रेड में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता है जिनको रोजगार उपलब्ध कराने समय-समय पर प्लेसमेंट ड्राइव और अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन संस्था द्वारा किया जाता है।Image result for प्लेसमेंट ड्राइव में 10 आवेदकों का हुआ चयन
आईटीआई प्राचार्य नितिन मंदसौरवाले द्वारा कंपनी से आए हुए वरिष्ठ एचआर प्रबंधक राजेश शर्मा से सभी चयनित युवाओं को स्थाई रूप से कंपनी में रखने के लिए कहा गया, जिसका आश्वासन कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा दिया गया। अभी सभी चयनित प्रशिक्षणार्थियों को 12 हजार से लेकर 23 हजार रुपए प्रतिमाह का वेतनमान कंपनी द्वारा दिया जाएगा।
प्लेसमेंट ऑफिसर दिलीप वर्मा एवं अप्रेंटिसशिप एडवाइजर शशांक मित्तल द्वारा कंपनी प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर संस्था के प्रभारी प्रशिक्षण अधीक्षक एमपी पाठक, प्रशिक्षण अधिकारी साहिब खान, दीपक अहिरवार, दीपक गुप्ता, धर्मेंद्र मिश्रा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा और अपना सहयोग प्रदान किया.

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …