सुल्तानपुर: जयसिंहपुर एसडीएम संजीव यादव पर लगा गंभीर आरोप…

द ब्लाट न्यूज़ करीब दो हफ्ते पूर्व हुई बीमार लेखपाल की मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष ने इस मामले में सीधे एसडीएम जयसिंहपुर को कटघरे में खड़ा करते हुये जिलाधिकारी से शिकायत कर उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग कर डाली है। बहरहाल जिलाधिकारी ने उन्हें कार्यवाही के लिये आश्वस्त किया है।

 

 

वहीं एसडीएम के खिलाफ हुई इस शिकायत के बाद प्रशासनिक खेमे में हड़कंप मचा हुआ है।बताते चलें की *जयसिंहपुर तहसील में तैनात लेखपाल रामजन्म वर्मा कार्ट फाइलेरिया समेत तमाम गंभीर बीमारियों* से जूझ रहे थे। उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था। नौकरी करने के साथ साथ वे अपना इलाज भी बेहतर चाह रहे थे। लिहाजा *अपनी बीमारी सम्बंधित कागजात लगाकर लेखपाल रामजन्म वर्मा ने 25 जुलाई 2022 को तत्कालीन जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से सदर तहसील में ट्रांसफर करने के लिये प्रार्थना पत्र* दिया था।

*जांचोपरांत बीमारी सम्बन्धी सूचना सही पाये जाने पर जिलाधिकारी सुल्तानपुर के निर्देश पर तत्कालीन मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन ने लेखपाल रामजन्म वर्मा का तबादला 2 मार्च 2023 को जयसिंहपुर तहसील से सदर तहसील* कर दिया। लेकिन हैरानी इस बात की *आलाधिकारियों के निर्देश के बाद भी जयसिंहपुर के एसडीएम संजीव यादव ने लेखपाल रामजन्म वर्मा को वहां से सदर तहसील के लिये रिलीव ही नही किया।लेखपाल रामजन्म वर्मा लगातार एसडीएम संजीव यादव से अपनी बीमारी की दुहाई देते रहे, फिर भी एसडीएम साहब का दिल नही पसीजा।* इतना सब होने के बाद भी एसडीएम संजीव यादव ने अपनी हठधर्मिता बनाये रखी। इधर *क्षेत्र में ज्यादा भागदौड़ और इलाज के लिये लखनऊ आने जाने में लेखपाल रामजन्म वर्मा की ताबियत ज्यादा बिगड़ गई। बीते 11 अप्रैल को परिवार वाले उन्हें इलाज के लिये लखनऊ ले गए जहां इलाज के दौरान 12 अप्रैल को लेखपाल रामजन्म वर्मा ने दम तोड़ दिया।

इस बात को लेकर उनके परिवार वाले काफी आक्रोशित थे। लिहाजा उन्होंने अपनी आपबीती अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल को बताई। एसडीएम जयसिंहपुर की कारगुजारी से नाराज अविनाश पटेल ने इसकी लिखित शिकायत सूबे के मुख्यमंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री को पत्र भेज दिया साथ जिलाधिकारी सुल्तानपुर जसजीत कौर से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा और एसडीएम जयसिंहपुर संजीव यादव के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर डाली। *अविनाश पटेल की माने तो *तत्कालीन जिलाधिकारी और मुख्य राजस्व अधिकारी के आदेश के बाद भी एसडीएम जयसिंहपुर द्वारा लेखपाल रामजन्म वर्मा को रिलीव न करना आलाधिकारियों के आदेश का घोर उल्लंघन है। मात्र हठधर्मिता के चलते उन्होंने लेखपाल को रिलीव नही किया, जिससे क्षेत्र में भागदौड़ और इलाज के लिये भागमभाग में उसकी मौत हो गई। लिहाजा ऐसे निरंकुश अधिकारी के खिलाफ उन्होंने कार्यवाही को लेकर जिलाधिकारी को पत्र दिया है।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …