सपा की चुनाव संचालन की बनी रणनीति, बांटी गई जिम्मेदारी 

THE BLAT NEWS:

प्रयागराज़। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पार्टी के लखनऊ कार्यालय में निर्वाचन का प्रभार संभाले के के श्रीवास्तव मंगलवार की देर रात शहरमें अपने आवास पर पहुंचे।
आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में जिम्मेदारी पदाधिकारियों, नेताओं की बैठक कर अब तक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए भावी रणनीति पर चर्चा की। के के श्रीवास्तव प्रयागराज़ महानगर के अध्यक्ष एवं पार्षद भी रह चुके हैं। उनके अनुभव का लाभ पार्टी को प्रयागराज़ में मिलेगा ऐसा माना जा रहा है।
बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, मेयर प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव, राम सुमेर पाल, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार कुलदीप यादव, विधायक संदीप यादव, पूर्व मंत्री लल्लन राय, पूर्व प्रवक्ता दान बहादुर मधुर, रविन्द्र यादव एडवोकेट, गोपाल जी श्रीवास्तव, अमर सिंह, मो गौस, सुभाष यादव, मयंक श्रीवास्तव  आदि मौजूद रहे।

 

Check Also

तिरुपति बालाजी के लड्डू में मिलावट से देश स्तब्ध : सतीश राय

प्रयागराज । तिरुपति बालाजी के प्रसाद (लड्डू) में चर्बी के मिलावट की खबरों से पूरा …