THE BLAT NEWS:
महोबा। जिले का नाम रोशन करने वाले यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा मे पहली रैंक शुभ चपरा (यू.पी. टॉपर) एवं सातवीं रैंक लाने वाले पुष्पराज सिंह को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा दोनों मेधावी बच्चों से भेंट कर पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मेधावी बच्चों का अभिवादन स्वीकार करते हुये बच्चों से वात्सल्य भाव से वार्ता कर उनके प्रश्नों का उत्तर दिया गया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर बच्चों को मिष्ठान खिलाया गया, 
पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को अपनी शिक्षा के दौरान आयी हुयी कठिनाईयों एवं संघर्षों को बताते हुये उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया गया। इस दौरान मेधावी छात्रों के परिवारीजन, विद्यालय प्राचार्य सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।एसपी से सम्मान पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
The Blat Hindi News & Information Website