ग्रामीण बैंक कर्मचारी कल्याण समिति ने की शीतल जल की व्यवस्था

THE BLAT NEWS:

अलीगढ़। ग्रामीण बैंक कर्मचारी कल्याण समिति के तत्वाधान में रघुबीर सहाय इंटर कॉलेज में स्थापित की गई शीतल नीर स्थल का लोकार्पण आर्यावर्त बैंक के सहायक महाप्रबंधक आर.पी.सिंह ने विशिष्ठ अतिथि औऱ कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक सक्सेना,कालेज प्रबंधक सुभाष सक्सेना,केपी सोसाइटी के सचिव देवेंद्र सक्सेना,कालेज के उप प्रबंधक हरेंद्र जोहरी,केपी सोसाइटी के संयुक्त सचिव विनोद सक्सैना विन्नी, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश सक्सेना कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन यूपी के कार्यकारी महासचिव एवं शांतिराज फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.राकेश सक्सेना,कल्याण समिति के अध्यक्ष सुधीर सक्सेना,पूर्व अध्यक्ष पीके सक्सेना सचिव अंकुर सक्सेना,कोषाध्यक्ष राजुल वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष कुमारी निशा सक्सेना, उपसचिव कुमारी सिमोना,क्रेडिट सोसायटी अध्यक्ष आर.के.अत्री, उपाध्यक्ष राहुल वासुदेवा,संस्थापक मंडल के सदस्य योगेश गुप्ता,पवन जैन बैंक के मुख्य प्रबंधक अमित रंजन शर्मा,कालेज के प्राध्यापक अविनाश सक्सेना एवं अमर बहादुर की गरिमामय उपस्थिति में किया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आर. पी.सिंह ने कहा कि ग्रामीण बैंक की कर्मचारी कल्याण समिति न केवल ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी कार्य करती है अपितु समाज के अन्य वर्गों के लिए भी कल्याणकारी कार्य करने में अग्रसर है।Image result for ग्रामीण बैंक कर्मचारी कल्याण समिति ने की शीतल जल की व्यवस्था

इसके अलावा शीतल नीर स्थल की स्थापना करके समिति ने एक पुण्य कार्य किया है इससे पूर्व भी समिति जिला कारागार में कैदियों का स्वास्थ परीक्षण करा चुकी है।उन्होंने कहा कि कल्याण समिति इसी प्रकार के कल्याणकारी कार्य करती रहे यही उनकी शुभकामनाएं है।समिति के अध्यक्ष सुधीर सक्सेना ने कहा कि समिति ने केपी कॉलेज के प्रबंधन से बातचीत कर यहां के स्टाफऔर हजारों बच्चों के लिए शीतल जल पीने की व्यवस्था करने का यह प्रयास किया है औऱ समिति आगे भी कल्याणकारी कार्य करती रहेगी।प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने समिति के पदाधिकारियों का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।कालेज के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन डॉ.राकेश सक्सेना ने किया।

Check Also

प्राचीन मंदिर में श्री राम दरबार की प्रतिमाएं असामाजिक तत्वों ने की क्षतिग्रस्त,श्रद्धालुओं में फैला आक्रोश

अलीगढ़, ब्यूरो।  थाना हरदुआगंज क्षेत्र के भुड़ासी गांव के प्राचीन पथवारी मंदिर में घुसकर तीसरी …