THE BLAT NEWS:
नई दिल्ली । जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ की जांच कर रही है। दरअसल मनीष सिसोदिया की पत्नी मल्टीपल स्केलेरोसिस नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं। इस बीमारी में दिमाग का शरीर से कंट्रोल घटता चला जाता है।
मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में पत्नी की चिकित्सा स्थिति का हवाला दिया था। सिसोदिया की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन ने निचली अदालत के जमानत से इनकार करने के आदेश को चुनौती देते हुए कहा था कि निचली अदालत ने आप नेता की पत्नी की चिकित्सा स्थिति पर विचार नहीं किया है, जो मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीडि़त है। कृष्णन ने कहा कि सिसोदिया की पत्नी की हालत बिगड़ती जा रही है।
बता दें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कई दौर की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को तैयार करने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।
The Blat Hindi News & Information Website