THE BLAT NEWS:
बस्ती । स्कूल चलो अभियान के तहत मंगलवार को हरैया विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर के बच्चों ने रैली निकाली। प्राथमिक शिक्षक संघ हरैया के अध्यक्ष तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सन्तोष कुमार शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जिसमें बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बच्चों और अभिभावकों को प्रेरित किया गया। सन्तोष कुमार शुक्ल ने कहा कि शिक्षा एकमात्र साधन है जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन का कारण बन शक्ति देता है। शिक्षा ही वास्तव में प्रत्येक नागरिक को एक सही दिशा दे सकती है। परिषदीय विद्यालयों में नई तकनीक से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। शिक्षा का बेहतर माहौल है । अच्छी शिक्षा दी जा रही है। सरकार भी सभी बच्चों की शिक्षा को लेकर गंभीर है।
रैली में बच्चे तख्ती पर लिखे स्लोगन आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जाएंगे, दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर देश बनाएंगे, हम भी स्कूल जाएंगे, पापा मम्मी का मान बढ़ाएंगे, हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में जाकर नाम लिखाओ, शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है आदि नारों के साथ बोलते हुए गांव में भ्रमण करते रहे। इस दौरान अंकुर मिश्र, नीतू, गोविन्द प्रताप सिंह, तिलक राम, माया देवी, रजनी, चन्दा, देवांश, अनुज, दिलदार, आशी, हर्ष, अंश, शिवांश, अंशिका आदि उपस्थित रहे।