मंत्रिमंडल ने पशुपालन, डेयरी योजनाओं को फिर से व्यवस्थित करने को मंजूरी दी


नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को 54,618 करोड़ रुपये के निवेश का लाभ उठाने के लिए पशुपालन और डेयरी योजनाओं तथा विशेष पशुधन पैकेज विभाग के विभिन्न घटकों को संशोधित और पुन: व्यवस्थित करने का निर्णय किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में इस संबंध में निर्णय किया गया।

एक आधिकारिक ट्वीट के अनुसार, ”सीसीईए ने 54,618 करोड़ रुपये के निवेश का लाभ उठाने के लिए पशुपालन और डेयरी योजनाओं और विशेष पशुधन पैकेज विभाग के विभिन्न घटकों को संशोधित और पुन: व्यवस्थित करने को मंजूरी दी।”

इसमें कहा गया है कि इस पैकेज में पांच साल की अवधि में 9,800 करोड़ रुपये की केंद्र सरकार की सहायता की परिकल्पना की गई है।

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …