कपूरथला : गुरुद्वारा साहिब में निहंगों में खूनी टकराव

THE BLAT NEWS:

कपूरथला । शहर में अमृतसर रोड पर स्थित गुरुद्वारा श्री बवियां साहिब में निहंग सिखों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद उन्होंने एक दूसरे पर किरपाणों से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, इस टकराव में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए कपूरथला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, एक की गंभीर अवस्था को देखते हुए अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।घायलों में कमलजीत सिंह (गिन्नी बावा), मनजीत बहादुर सिंह बावा, दविंदर कौर तथा सिमरनजीत सिंह घायल शामिल हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है। वहीं, गिन्नी बावा को डॉक्टर्स ने गंभीर हालात के चलते अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। बता दें, मारपीट की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।Image result for कपूरथला : गुरुद्वारा साहिब में निहंगों में खूनी टकराव, एक-दूसरे पर किरपाणों से हमला,  4 गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि गुरुद्वारा श्री बवियां साहिब में काफी लंबे समय से सेवा को लेकर विवाद चल रहा था। बीते दिनों सेवा की जिम्मेदारी टुर्ना दल के मीखी बाबा मेजर सिंह को सौंप दी गई थी। सूत्रों के अनुसार, आज सुबह 2 निहंग सिख गुरुद्वारा साहिब में आए और गाली गलौज करने लगे। बातों ही बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि किरपानों से एक दूसरे पर हमला कर दिया।घटना की सूचना पाकर एसपी हरविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …