कोलकाता: कोलकाता को रौंद कर चेन्नई अंकतालिका के शीर्ष पर

द ब्लाट न्यूज़ गेंद और बल्ले से खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करते हुये चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ न सिर्फ 49 रन की बड़ी जीत दर्ज की बल्कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में ऊंची छलांग लगाते हुये अंकतालिका के शीर्ष पर पहुंचने में सफलता हासिल की।

 

 

ईडन गार्डन मैदान पर महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुये चार विकेट पर 235 रन बनाये जो मौजूदा सत्र में अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है वहीं बाद में बेहतरीन गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुये मेजबान टीम को दवाब में बनाये रखा जिसके चलते केकेआर 20 ओवरों में आठ विकेट पर 186 रन ही बना सकी और धोनी की टीम को 49 रन की एकतरफा जीत हासिल हुयी।

कोलकाता का यह विशाल मैदान आज आक्रमक बल्लेबाजी का गवाह बना। पहले धोनी सेना ने चौके छक्कों की बारिश के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया जबकि बाद में केकेआर के बल्लेबाजों ने भी चौके छक्के लगाकर खेल प्रेमी प्रशंसकों की वाहवाही लूटी। सीएसके के 235 रनों के स्कोर में 164 रन 18 छक्के और 14 चौके की मदद से आये वहीं हार का सामना करने वाले केकेआर के बल्लेबाजों ने भी कुल मिलाकर 12 छक्के और 14 चौके जमाये।

सीएसके आंजिक्य रहाणे (71) ने मात्र 29 गेंदो की नाबाद पारी में छह चौके और पांच छक्के जड़े जबकि शिवम दुबे (50) ने सिर्फ 21 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल थे। इससे पहले सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड ने 20 गेंदो पर 35 रन बनाये वहीं डेवान कॉनवे (56) ने चार चौके और तीन छक्के जड़े। रविन्द्र जडेजा (18) ने आठ गेंदो की संक्षिप्त पारी में दो छक्के लगाये।

केकेआर के वरूण चक्रवर्ती ने 49 रन खर्च कर एक विकेट झटका जबकि कुलवंत खेजरोलिया ने 44 रन देकर दो और सुयश शर्मा ने किफायती गेंदबाजी कर एक विकेट मात्र 29 रन देकर झटका। जीत के लिये 236 रन की जरूरत के साथ मैदान पर उतरी केकेआर की शुरूआत भी हालांकि फीकी रही मगर बाद में जेसन राय मात्र 26 गेंदो में 61 बनाकर मैच के रोमांच को बरकरार रखा वहीं आक्रामक रिंकू सिंह 53 रन बनाकर नाबाद लौटे। सीएसके की ओर से महेश ठीकशाना और तुषार देशपांडे ने दो दो विकेट झटके।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …