बमाको: सैन्य ठिकाने के पास कार में धमाका, 10 लोगों की मौत- कई घर तबाह

द ब्लाट न्यूज़ पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में एक सैन्य ठिकाने के पास हुए हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं। माली की सेना ने यह जानकारी दी। सेना के प्रवक्ता कर्नल सोलेमेन डेम्बेले ने बताया कि मध्य माली के मोप्ती क्षेत्र के सेवरे शहर में एक सैन्य शिविर के पास एक कार में बम विस्फोट हुआ, जिसमें कई घर तबाह हो गए और कई लोग मारे गए।

 

 

उन्होंने बताया कि इस सैन्य ठिकाने को पहले भी निशाना बनाया जा चुका है, लेकिन यह इस साल का सबसे बड़ा हमला है। सेवरे के लोगों ने कहा कि वे मस्जिद में सुबह की नमाज के लिए जा रहे थे, तभी उन्होंने तेज धमाका सुना। इलाके के एक ग्रामीण ओस्मान डायलो ने कहा कि हमने गोलियों की आवाज सुनी। वहां पूरी तरह से भ्रम की स्थिति थी।

वहीं, एक अन्य घटना में माली की राजधानी बमाको में शनिवार को एक अभियान से लौटते वक्त एक सैन्य हेलीकॉप्टर रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हादसे में कोई हताहत हुआ है या नहीं। सेना ने कहा कि स्थिति का आकलन किया जा रहा है।

Check Also

ट्रंप की ‘टैरिफ स्ट्राइक’ से बचे, क्या है इसकी वजह?

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया भर के 184 देशों …

05:05