अलीगढ़: 3 महीने की दुधमुंही बच्ची को घर से खींचकर आवारा कुत्ते ने बनाया भूख का निवाला

द ब्लाट न्यूज़ गलियों में घूमने वाले आवारा कुत्ते दिनोंदिन खूंखार होते जा रहे हैं. दुधमुंहे मासूम बच्चों सहित बड़े बुजुर्गों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं। आए दिन आवारा कुत्ते अपने नुकीले दातों से लोगों पर हमला कर अपनी भूख का निवाला बनाते हुए दुधमुंहे बच्चों सहित लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं।

 

 

आवारा कुत्तों का ऐसा ही एक वीभत्स मामला थाना क्वार्सी क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर इलाके के महाराणा प्रताप कॉलोनी में देखने को मिला है। जहां रविवार को एक 3 महीने की दुधमुंही मासूम बच्ची अपने घर के अंदर सो रही थी। तभी गली में घूमने वाला एक आवारा कुत्ता उस बच्चे के घर में घुस गया और बच्ची को अपने नुकीले दांतो के बीच मुंह में दबाकर उठा ले गए। सुनसान जगह पर ले जाकर उस आवारा कुत्ते ने अपने नुकीले दांतों से बच्ची को नोच नोच कर अपनी भूख का निवाला बनाया ओर कुत्ते के नुकीले दातों के काटने से बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दुधमुंही बच्ची के घर में शादी थी और घर के ज्यादातर लोग बहन का कन्या दान करने के लिए शादी में गये थे।

बताया जा रहा है घटना वाले घर में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान कुत्ता घर में घुस गया और तीन माह की मासूम बच्ची को सोते समय ही खींच ले गया और मासूम बच्ची को नोंच – नोंच कर मार डाला, हालांकि लोगों ने बच्ची को कुत्ते के मुंह में दबोचे घूमते देखा. इस पर मोहल्ले के लोगों ने शोर-शराबा किया. इसके बाद परिवार वाले बच्ची को बचाने दौड़े. कुत्ते पर ईंट – पत्थर फेंके. तब जाकर कुत्ता बच्ची को छोड़कर भागा. लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो गई थी.

स्वर्ण जयंती नगर इलाके के महाराणा प्रताप कॉलोनी के एलआईजी फ्लैट में पवन कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. पवन मजदूरी कर अपना परिवार का पालन पोषण करते हैं. शनिवार को उनके घर में शादी थी. बहन भूरी की शादी कौशल कुमार से हो रही थी. देर रात फेरे का कार्यक्रम चल रहा था. वहीं पवन कन्यादान के लिए पत्नी के साथ गया था. वही पवन के जुड़वा बच्चे तीन माह का प्रिंस और तीन माह की बेटी दीक्षा कमरे के बाहर सुला दिया था. जहां अन्य बच्चे भी सो रहे थे. तभी दो कुत्ते घर में घुसे और 3 माह की बच्ची दीक्षा को मुंह में दबा कर बाहर उठा ले गये. हालांकि इस दौरान परिवार के सदस्यों को कोई भनक नहीं पड़ी.बाद में सुबह लौटे तो बच्ची को गायब पाया.

वहीं कुत्ते के नोचने काटने से बच्ची गंभीर घायल हो गई. आवारा कुत्ता बच्ची को मुंह में दबाए कॉलोनी में घूमने लगा. राहगीरों ने जब कुत्ते को मासूम बच्ची के साथ देखा तो शोर-शराबा मच गया. परिजन कुत्ते के पास दौड़कर पहुंचे. उसे ईंट- पत्थर मारकर बच्ची को छुड़ाया. लेकिन तब तक बच्ची के प्राण निकल चुके थे. वही, सुबह ही बच्ची के शव को दफन कर दिया गया. इस घटना की जानकारी दोपहर बाद थाना क्वार्सी पुलिस को मिली. थाना क्वार्सी प्रभारी अरविंद कुमार स्वर्ण जयंती नगर के महाराणा प्रताप कॉलोनी पहुंचे. वहां सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. वहीं इलाके के लोगों ने घटना की पुष्टि की. हाल ही में एएमयू में भी कुत्तों के हमले में रिटायर्ड डाक्टर की मौत हो गई. जिसके बाद से कुत्तों को लेकर खौफ कता महौल है.

Check Also

प्राचीन मंदिर में श्री राम दरबार की प्रतिमाएं असामाजिक तत्वों ने की क्षतिग्रस्त,श्रद्धालुओं में फैला आक्रोश

अलीगढ़, ब्यूरो।  थाना हरदुआगंज क्षेत्र के भुड़ासी गांव के प्राचीन पथवारी मंदिर में घुसकर तीसरी …