कानपुर, संवाददाता। रविवार देर रात अयोध्या, कानपुर, गाजियाबाद और मेरठ सहित 7 जिलों के मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई। वहीं कानपुर से प्रमिला पांडेय, गाजियाबाद से सुनीता दयाल, मेरठ से हरिकांत अहलूवालिया, अयोध्या से गिरीशपति त्रिपाठी, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, अलीगढ़ से प्रशांत सिंघल और बरेली से उमेश गौतम को प्रत्याशी बनाया गया है।

कानपुर से बीजेपी ने फिर एक बार प्रमिला पांडेय को उम्मीदवार बनाया है। प्रमिला 2017 में भाजपा के टिकट पर पार्षद बनी थीं। वह मूल रूप से जौनपुर की रहने वाली हैं। लेकिन उनकी कर्मभूमि कानपुर ही रही। पति रजिस्ट्रार ऑफिस से रिटायर्ड हैं। 12वीं तक पढ़ी प्रमिला लम्बे समय तक आरएसएस से जुड़ी रहीं। इसके बाद सिविल लाइन्स वार्ड 52 से दो बार पार्षद चुनी गईं।

महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। कानपुर में बीजेपी के किसी भी प्रदर्शन में वो हमेशा अपनी स्कूटी पर पार्टी के चार झंडे लगाकर सबसे आगे रहती हैं। उनके पास पर्सनल बन्दूक और रिवॉल्वर, जबकि पति के पास भी बंदूक और रिवाल्वर है।
The Blat Hindi News & Information Website