जागरण के साथ होगा कलाकारों का रंगारंग कार्यक्रम

कानपुर देहात, संवाददाता। डेरापुर तहसील में विशाल जागरण का आयोजन होने के साथ कलाकारों का भी सम्मान समारोह किया जायेगा।



कानपुर देहात के ग्राम कमालपुर में नर्वदेश्वर धाम में अशोक अवस्थी व मनोज अवस्थी द्वारा एक मई को खाटू श्याम का विशाल जागरण का आयोजन किया जाना हैं। जिसमें प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे के साथ अपनी कलाओं से लोगों का मन मोहेगे। खाटू श्याम के इस विशाल भव्य दरबार को विभिन्न प्रकार के फूलों व लाइटों से गुलजार किया जाएगा। वहीं इस जागरण में कलाकार में शामिल मयंक मिश्रा, नेहा गुप्ता, आलिया शर्मा भजन गाकर भक्ति को मंत्रमुग्ध करेंगे।

Check Also

“रेडियंस 2024” में बच्चों ने बिखेरा हुनर का जलवा

kanpur, जसप्रीत सिंह वाधवा। ओरायन… द स्कूल कैंट, कानपुर नगर में वार्षिकोत्सव “रेडियंस 2024” का …