कानपुर, संवाददाता। कानपुर ट्रैफिक पुलिस अब कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ाकर सड़क पर फर्राटा भरने वालों के टशन को उतारने के लिए तैयार है। पहले शहरवासियों से स्वयं से प्रतिबंधित फिल्म उतारने के लिए अनुरोध किया गया है इसके बाद कार्रवाई शुरू होगी।

ट्रैफिक पुलिस ने अपने वाहनों की काली फिल्म उतारने के लिए फिलहाल एक सप्ताह का समय दिया है। यह समय सीमा आज से 23.04.2023 से शुरू होकर 29.04.2023 तक है। इस समय अवधि में अपने वाहनों में लगे। ब्लैक फिल्म शीशों से उतार लें।
यह हैं जुर्माने का प्रावधान
काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ चालान एवं जुर्माने का प्रावधान है। जिसके तहत केन्द्रीय मोटर नियमावली-1989 (सीएमवीआर) की सेक्शन 100(2) के अन्तर्गत चालान किया जायेगा तथा मौके पर 2500/- रुपये का जुर्माना किया जायेगा ।
ब्लैक फिल्म लगाने के नियम
• वाहन के अगले व पिछले शीशे पर 70% विजबिलटी के फिल्म लगाये जा सकते हैं ।
• वाहन के साइड के शीशों पर 50% की विजिबिलटी वाले फिल्म लगाये जा सकते हैं ।
उलंघन करने पर होगा चालान व भारी जुर्माना
• वाहन चालकों द्वारा अपने वाहनों पर अगले व पिछले शीशे पर 70% विजबिलटी से कम फिल्म लगे होने पर।
• वाहन चालकों द्वारा अपने वाहन के साइड के शीशों पर 50% की विजिबिलटी से कम फिल्म लगे होने पर।
इन्होंने ये कहा
एडीसीपी ट्रैफिक मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि इस समय अवधि के बाद वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जाएगा जिन वाहनों द्वारा नियमों का उल्लंघन प्रदर्शित होगा उनके खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
The Blat Hindi News & Information Website