
नई दिल्ली। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की प्रमुख ने बृहस्पतिवार को सभी व्यापार मंत्रियों की बैठक बुलाई है जिसमें मत्स्य सब्सिडी प्रदान करने से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो इवेला ने इस मुद्दे पर सहमति बनाने के मकसद से यह बैठक बुलाई है।
उन्होंने कहा, ”हमने प्रयास करने और कुछ अलग करने के लिए 15 जुलाई को मंत्री स्तरीय बैठक बुलाई है।”
उन्होंने कहा, ”यदि हम कुछ ऐसा कर पाते हैं जिससे कि सही दिशा में आगे बढ़ सकें और एक मजबूत राजनीतिक संदेश दे सकें, तो यह काफी अच्छी चीज होगी।
इस बैठक का मकसद वार्ताओं को जल्द से जल्द पूरा करना है ताकि इसके मसौदे को अंतिम रूप दिया जा सके और डब्ल्यूटीओ की दिसंबर में जिनेवा होने वाली मंत्री स्तरीय बैठक में कुछ समझौता हो सके।
इस मुद्दे पर जिनेवा में गहन विचार-विमर्श चल रहा है।
मत्स्य सब्सिडी वार्ता के प्रमुख कोलंबिया के राजदूत सांतियागो विल्स ने कहा कि इस दिशा में और काम करने की जरूरत है। हम पहले ही काफी पीछे छूट चुके हैं। ”ऐसे में इस सप्ताह होने वाली मंत्री स्तरीय बैठक महत्वपूर्ण हो जाती है।
The Blat Hindi News & Information Website