THE BLAT NEWS:
प्रयागराज। निर्माता निर्देशक राकेश श्रीवास्तव के द्वारा इलाहाबाद में फिल्म “कड़े मां की महिमा भूरी” की शूटिंग प्रारंभ है। इस फिल्म का स्क्रिप्ट विमोचन 8 अप्रैल को हुआ था। फिल्म की कथा अर्चना गुप्ता एवं निर्देशित राकेश श्रीवास्तव के द्वारा किया जा रहा है।
इस फिल्म में स्थानीय कलाकार काम कर रहे हैं। राकेश श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित कई फिल्में जैसे अब हर दायरा टूटेगा उत्तर प्रदेश के कई सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। हिंदी फिल्म लौटा दो जमीर कई बड़े ओटीटी प्लेटफार्म जैसे एम एक्स प्लेयर एयरटेल एक्सट्रीम वोडाफोन आदि कई अन्य प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी। उसके बाद पागलों पर आधारित हिंदी शॉर्ट फिल्म पगली इसके साथ ही एक्शन मूवी “परवरिश ” हॉरर मूवी” साधु कुटी” यह सब फिल्में बन चुकी हैं। राकेश श्रीवास्तव का कहना है ही भक्ति फिल्म जय संतोषी मां के बाद यह एक अद्भुत फिल्म होगी जिसका “नाम कड़े मां की महिमा भूरी ” है। इस फिल्म में मुख्य कलाकार अर्चना गुप्ता, कुमार नारायण ,कमल ओझा, मनीष कपूर, अंजू वर्मा, अनीता श्रीवास्तव, पीके पाठक, सचिन श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, प्रभात गुप्ता, प्रताप शर्मा, डॉ. अशोक शुक्ला आदि सभी कलाकार उत्तर प्रदेश प्रयागराज से है। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में आरोही गुप्ता नयना सिंह, सुब्रत कपूर भी शामिल हैं।