नई शिक्षा निति छात्रों को सपने गढने का सुअवसर – अनिल प्रताप गिरि

THE BLAT NEWS:

लालगंज, मीरजापुर:इंदिरा गांधी राजकीय पीजी कॉलेज वार्षिकोत्सव समारोह में बुधवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अनिल प्रताप गिरि ने कहा कि हिंदी भाषा के शिक्षकों की जरूरत दक्षिण और दूसरे गैर भाषाई प्रांतों में जरूरत बनी हुई है। क्योंकि दूसरे भाषा के लोग अपने बच्चों को हिंदी सिखाने के लिए ट्यूटर की तलाश में लगे हुए हैं। कहा कि नई शिक्षा नीति छात्र छात्राओं को सुनने समझने बोलने और मनन करने के साथ नए सपने गढ़ने का अवसर दी है। लालगंज के राजकीय पीजी कालेज में आयोजित वार्षिक उत्सव में बोलते हुए मुख्य अतिथि गिरि ने कहा कि भारत में लोक परंपरा का अपना स्थान रहा है। जिसके गीत और संगीत से ग्रामीण परंपराएं मुस्कुराती और खिलखिलाती रही है। कहा नई शिक्षा नीति वैकल्पिक दरवाजे खोल दिया है छात्र-छात्राएं अपने पसंद से शिक्षा ग्रहण कर भविष्य को संवार सकते हैं। विशिष्ट अतिथि राजेश टंडन विश्वविद्यालय की डॉ वंदना वर्मा ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में पोटेंशियल का अभाव नहीं है उन्हें उचित मार्गदर्शन और शिक्षा देकर निखारने का काम किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि राहुल कुमार ने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण नई शिक्षा नीति से विकसित हो रही है।
Image result for नई शिक्षा निति छात्रों को सपने गढने का सुअवसर - अनिल प्रताप गिरि
विशिष्ट अतिथि लाल बहादुर मोर वह सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र यादव सिंह ने समाजशास्त्र विभाग के डॉ सुजीत सिंह के द्वारा स्मृति पुरस्कार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय डॉ रामखेलावन मौर्य, विद्वान शिक्षाविद स्वर्गीय डॉक्टर क्षमा शंकर पांडेय पुरस्कार कॉलेज टॉपर को दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ केके गिरि ने कहा कि परिसर का कार्यक्रम विद्यालय के छात्र छात्राओं के विकास के लिए है। कार्यक्रम का संचालन अभय चंद्रा व डॉक्टर सरिता मिश्रा ने की। इस अवसर पर डॉ सुजीत सिंह, डॉ राजेश यादव, डॉ मोनिका पाठक, डॉ राम प्रकाश पाल, डॉ रवि भूषण सिंह, डॉक्टर शिवधर सिंह, सुशील  दुबे, समला शंकर पटेल, बालकृष्ण मौर्य समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहे कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सोलो डांस एकल नृत्य समेत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Check Also

यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से होगी शुरु…

प्रयागराज: 22 फ़रवरी से शुरु होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की सभी …