THE BLAT NEWS:
प्रयागराज। करैली शम्स नगर के रिटायर्ड प्रधानाचार्य एम एच अंसारी व होम्योपैथिक डाक्टर नूरीना जबीन की चहेती पोती ज़ारा जबीन जो कक्षा पांच की छात्रा हैं। इनके पिता शारिक़ हुसैन व माता शाहिस्ता जबीन हैं जिनसे ज़िद कर ज़ारा ने रोज़ा रखा।
मग़रिब की अज़ान होते ही माबूद ए इलाही का शुक्र अदा करते हुए रोज़ा खोला और बारगाहे खुदावन्दी में हांथ बुलन्द कर देश में अमन चैन खुशहाली पढ़ाई रोज़गार और सेहत ओ सलामती की दुआ मांगी और आगे पूरा रोज़ा रखने की तौफीक़ अता करने की अल्लाह से फरियाद की।