ताइक्वांडो नैशनल चैंपियनशिप में अश्विनी ने गोल्ड तो चिन्मय ने जीता कांस्य पदक

THE BLAT NEWS:

सिरसा। दिल्ली के इंदिरा गांधी नैशनल स्टेडियम में 14 अप्रैल से 16 अपै्रल तक आयोजित ताईक्वांडो नैशनल चैंपियनशिप (अंडर दि स्टेयर फाऊंडेशन) में द सिरसा स्कूल के दो विद्यार्थियों ने सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण व कांस्य पदक जीतकर अपने स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रिंसीपल डा. राकेश सचदेवा ने बताया कि अश्विनी व चिन्मय रंगा दोनों द सिरसा स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ाई करते हंै। उन्होंने बताया कि दोनों विद्यार्थी पिछले 3 सालों से ताईक्वांडों में स्कूल का प्रतिनिधित्व कर रहे हंै।Image result for ताइक्वांडो अश्विनी ने गोल्ड तो चिन्मय ने जीता कांस्य पदक

डा. सचदेवा ने बताया कि 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक हुई इस प्रतियोगिता में स्कूल की छात्रा अश्विनी ने गोल्ड मैडल व छात्र चिन्मय रंगा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। स्कूल में पहुंचने पर दोनों विद्यार्थियों का प्रिंसीपल डा. राकेश सचदेवा व कोच हरपाल ने मुंह मीठा करवाकर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि दोनों विद्यार्थी प्रतिभा के धनी है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी दोनों विद्यार्थी कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हंै।

Check Also

नईदिल्ली ,आईपीएल के बीच धोनी के नाम से वायरल हो रहा फर्जी पोस्ट

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में बल्ले से धूम मचा रहे एमएस धोनी के नाम …