अतीक अहमद के वकील की गली में बम से हमला, पैदल ही निकल गए हमलावर

THE BLAT NEWS:

प्रयागराज । आज फिर एक वारदात ने सबको भयभीत कर दिया। हाल ही में मारे गए माफिया डॉन अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के घर के पास बम फेंका गया है। जानकारी के अनुसार, कुछयुवक आएऔर वकील विजय मिश्रा के कर्नलगंज क्षेत्र के घर के पास बम फेंक कर फरार हो गए। हालांकि बम फेंकने वाले युवकों की पहचान नहीं हो पाई है।Image result for अतीक अहमद के वकील की गली में बम से हमला, पैदल ही निकल गए हमलावरप्रयागराज के कर्नलगंज इलाके में अतीक अहमद के एडवोकेट विजय मिश्रा रहते है। स्थानीय लोगों के मुताबिक दो हमलावरों ने मंगलवार को दिनदहाड़े वकील विजय मिश्रा के घर के पास बम फेंके। इस दौरान किसी व्यक्ति ने बम फेंकने की घटना का वीडियो बना ली। बम फेंकने के बाद हमलावर पैदल ही भाग निकले। बताया जा रहा है कि हमलावर झोले में बम लाए थे। हमलावरों की उम्र 30 से 32 साल है।

Check Also

महाकुंभ में शिक्षा का प्रबंध कर श्रमिक बच्चों का भविष्य संवार रही योगी सरकार

प्रयागराज ।महाकुंभ 2025 के ऐतिहासिक आयोजन के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रमिक …