अब सताएगी गर्मी : दिन और रात का पारा चढ़ेगा लेकिन बादल भी छाएंगे

THE BLAT NEWS:

इंदौर,अप्रैल माह में सावन जैसा अहसास कराने के बाद अब मौसम में बदलाव होने लगा है। माह के मध्यान्ह में कई छोटे-छोटे सिस्टम बने हैं जिसका प्रभाव इंदोर सहित आसपास के क्षेत्रों में रहेगा। इस दौरान सोमवार व मंगलवार को हल्के बाद छाने के साथ दिन औररात के तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होगा। ऐसी स्थिति में मौसम के तेवर और तेज हो सकते हैं। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी हल्के बादल छाएंगे, जबकि तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। अभी कई वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स बने हुए हैं। Image result for अब सताएगी गर्मी : दिन और रात का पारा चढ़ेगा लेकिन बादल भी छाएंगे

इसमें एक अफगानिस्तान और उसके आसपास बना हुआ है। ऐसे ही नार्थ पाकिस्तान व उससे लगे पंजाब में सर्कुलेशन बना हुआ है। राजस्थान में भी एक सर्कुलेशन बना हुआ है। इस तरह कई छोटे-छोटे सिस्टम बने हुए हैं। हालांकि अरब सागर से नमी जरूर आ रही है लेकिन इससे ज्यादा प्रभाव नहींपड़ेगा। दरअसल अगर बहुत ज्यादा बादल छाए तो नमी का असर नहीं पड़ेगा। इंदौर और उसके आसपास के क्षेत्रों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा।

Check Also

Karur Stampede की नहीं होगी CBI जांच, मद्रास HC ने खारिज की याचिका

मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने शुक्रवार को करूर भगदड़ मामले की सीबीआई जाँच …