अब सताएगी गर्मी : दिन और रात का पारा चढ़ेगा लेकिन बादल भी छाएंगे

THE BLAT NEWS:

इंदौर,अप्रैल माह में सावन जैसा अहसास कराने के बाद अब मौसम में बदलाव होने लगा है। माह के मध्यान्ह में कई छोटे-छोटे सिस्टम बने हैं जिसका प्रभाव इंदोर सहित आसपास के क्षेत्रों में रहेगा। इस दौरान सोमवार व मंगलवार को हल्के बाद छाने के साथ दिन औररात के तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होगा। ऐसी स्थिति में मौसम के तेवर और तेज हो सकते हैं। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी हल्के बादल छाएंगे, जबकि तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। अभी कई वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स बने हुए हैं। Image result for अब सताएगी गर्मी : दिन और रात का पारा चढ़ेगा लेकिन बादल भी छाएंगे

इसमें एक अफगानिस्तान और उसके आसपास बना हुआ है। ऐसे ही नार्थ पाकिस्तान व उससे लगे पंजाब में सर्कुलेशन बना हुआ है। राजस्थान में भी एक सर्कुलेशन बना हुआ है। इस तरह कई छोटे-छोटे सिस्टम बने हुए हैं। हालांकि अरब सागर से नमी जरूर आ रही है लेकिन इससे ज्यादा प्रभाव नहींपड़ेगा। दरअसल अगर बहुत ज्यादा बादल छाए तो नमी का असर नहीं पड़ेगा। इंदौर और उसके आसपास के क्षेत्रों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा।

Check Also

अनुशासित व समर्पित भाव से सामाजिक कार्यो के प्रति हों संकल्प बद्ध-प्रो0 अमित

प्रतापगढ़ :  सिटी स्थित पीबीपीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों का सात …