THE BLAT NEWS:
शिवपुरी। जिले में नबीन पुलिस अधीक्षक की धमक आते ही पडऩे लगे शराब के अड्डों पर छापे पुलिस अधीक्षक ने स्प्ष्ट कहा कि आप खुलकर कार्रवाहिया कीजिये अबैध कारोबार किसी भी थाना क्षेत्र में पनपना नहीं चाहिए एक अभियान के तौर पर चलाइये सभी थानों को हिदायत फए की किसी भी थाना छेत्र में अबैध गतिविधि की सूचना नही मिलना चाहिए
इसलिए अब थाना छेत्रो में पदस्थ स्टाफ भी अपने नम्बर बढ़ाने के फेर में कार्यवाहियों में कोई कसर नही छोड़ रहा इसी क्रम में पिछोर थाना अंतर्गत हिम्मतपुर चौकी के नयागांव करारखेड़ा क्षेत्र से चौकी प्रभारी नितिन भार्गभ ने अपनी दबिश टीम के साथ करारखेड़ा के पास नयागांव में तालाब के किनारे अबैध रूप से बन रही कच्ची शराब करीब 4000 लीटर जफ्त की और कच्ची शराब बनाने के कीमती बर्तन और टँकीया मौके पर नष्ट की करीब 50000 रुपये की सब मिलकर कच्ची श्रसब जफ़्त की।