ईट भट्टे के मालिक ने मजदूरों को बंधक बनाकर पीटा।

THE BLAT NEWS:

प्रयागराज। घटना  घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौहानिया चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर की है जहां पर मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गौहनिया से कर्मा मार्ग पर स्थित भारत पैट्रोल पंप के समीप एक पवनदीप ईंट भट्ठा मालिक के द्वारा मजदूरों को बंधक बनाकर जमकर पीटा गया तो मजदूरों द्वारा  मालिक पर मारने पीटने का  आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार करछना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कौवा में स्थित पवनदीप ईट भट्ठा है जहां पर बिलासपुर व रायपुर से आए मजदूर ईट भट्ठे पर ईट पाथने का काम करते हैं, तो तीन दिन पहले एक महिला मजदूर के ससुर की मौत हो गई थी जिसे वह मालिक से घर जाने की छुट्टी मांग रही थी लेकिन मालिक धर्म प्रकाश केसरी महिला मजदूर की इतनी बातें सुनते ही आग बबूला हो गया और उनके द्वारा छुट्टी ना देने के बजाय शेरा नाम के एक गुंडे को फोन करके मारने पीटने के लिए कहां गया तो  वह गुंडा दर्जनों की संख्या में पहुंचकर गौहनिया-कर्मा मार्ग पर स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास गाड़ि में बंधक बनाकर मजदूर को पहुचते ही मारना-पीटना शुरू कर दिया तो मजदूरों के द्वारा जब शोर-शराबा किया गया
तो आसपास के ग्रामीण शोर सुनकर मौके पर पहुंचे तब तक गुंडों ने ग्रामीणों को देख भाग खड़े हुए तो  मालिक धर्म प्रकाश केसरी मौके पर मौजूद थे । जब ग्रामीणों को अपने तरफ आते देखा तो वह भी भाग निकला  तो  मजदूरों ने ग्रामीणों से अपनी घटना बताई और मदद मागी तो ग्रामीणों ने बताया कि पास में ही गौहनिया चौकी है आप वहां पर चले जाइए इसकी शिकायत करिए तो  सब मजदूर चौकी पहुंचे तो चौकी पर मौजूद कांस्टेबल के द्वारा उनकी बातें सुनकर यह कहा कि यहां पर कोई नहीं है आप घूरपुर थाने पर चले जाइए और सब मजदूर थाने जाते हैं तो वहां के पुलिसकर्मियों ने पीड़ित की शिकायत ना सुन हंसते हुए उन्हें थाने से जाने के लिए कहा । तो फिर मजदूर इंसाफ के लिए फौरन गौहनिया चौकी पर वापस आ गए तो पुनः कांस्टेबल के द्वारा घूरपुर थाने पर जाने के लिए कहा गया आगे की कार्रवाई क्या हुई यह किसी को पता नहीं है, घटना लगभग 12:00 बजे रात के आस पास की है बताई गई।

Check Also

एक्शनएड ने किशोरियों संग मनाई बाबा साहेब की जयंती

 प्रयागराज : प्रयागराज बहादुरपुर ब्लॉक के वारी ग्राम के पंचायत भवन सभागार मे एक्शनएड एसोसिएशन …