चिली में दिसंबर के बाद से सबसे कम दैनिक कोरोना मामले


सैंटियागो। चिली में बीते 24 घंटों में 1,278 कोरोना मामले सामने आए, जोकि दिसंबर 2020 के बाद से दैनिक कोविड-19 संक्रमणों की सबसे कम संख्या है। वहीं इस दौरान 36 संक्रमितों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया, इन आंकड़ों के साथ, देश में कुल 1,590,887 मामले और 34,016 मौतें हुईं है। स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस ने कहा, हालांकि हम नए मामलों और पॉजिटिविटी दर में उल्लेखनीय गिरावट देख रहे हैं, लेकिन स्व-देखभाल के उपायों को जारी रखना आवश्यक है, क्योंकि वे संक्रमण को रोकने में सबसे प्रभावी हैं। जून की शुरुआत से कोविड -19 मामलों में धीरे-धीरे गिरावट के कारण, मंत्रालय ने सोमवार को देश के 32 क्षेत्रों में लॉकडाउन को गुरुवार तक प्रभावी बनाने की घोषणा की। इस बीच, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान ने देश के कई हिस्सों में 80 प्रतिशत से अधिक स्थानीय आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया है।

Check Also

न्यूयॉर्क में ओली मिले भारत के प्रधानमंत्री मोदी से

काठमांडू । न्यूयॉर्क में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा …