निकाय चुनाव में आप ने घोषित किये 12 उम्मीदवार

THE BLAT NEWS:

बस्ती। आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद ने निकाय चुनाव में हर्रैया नगर पंचायत से आदित्य पाण्डेय को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया है। इसी कड़ी में शनिवार को 11 वार्डो के सभासदों की सूची जारी की गई।रूधौली वार्ड नं. 15 से शकील मोहम्मद, वार्ड नं. 12 से मोहित गुप्ता, नगर पालिका परिषद बस्ती में वार्ड संख्या 3 से साजिदा खातून, वार्ड संख्या 10 से आशिया परवीन,   वार्ड संख्या 25 से सौरभ गुप्ता, नगर पंचायत बनकटी के वार्ड संख्या 1 से राकेश उर्फ रामकेश, वार्ड संख्या 9 से अजय कुमार पाण्डेय, वार्ड संख्या 7 से रामकरन, वार्ड संख्या 15 से मसलउद्दीन, नगर पंचायत नगर बाजार के वार्ड सं. 9 से प्रिया गुप्ता, नगर पंचायत मुण्डेरवा में वार्ड संख्या 9 से प्रेम कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है।‘ आप’ जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद ने बताया कि क्रमवार सहमति के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है। अति शीघ्र बस्ती नगर पालिका अध्यक्ष के साथ ही अन्य उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जायेगी।

Check Also

वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

The Blat News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने वालों की …