कंपनी ने की लोगों से धोखाधड़ी,हुई शिकायत

THE BLAT NEWS:

रायबरेली।महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में क्षेत्र लोगों  को झांसा देकर एक वर्ष में ₹100000 जमा करने पर ₹140000 मिलने की बात कह कर एक प्राइवेट कंपनी में धोखाधड़ी कर लाखो रुपये जमा कर हड़प लेने का मामला प्रकाश में आया है। दो वर्ष बीत जाने के बाद भी जब संबंधित कंपनी के दो एजेंटों द्वारा क्षेत्र के दर्जनों लोगों का पैसा वापस नहीं किया जा रहा है तो थक हार कर दर्जनों भुक्तभोगी रविवार को कोतवाली पहुंचे और प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई ।कथित कम्पनी का एजेन्ट बनकर लाखों रूपये हड़प लेने का मामला प्रकाश में आया है।
Image result for कंपनी ने की लोगों से धोखाधड़ी,हुई शिकायत
कोतवाली पुलिस को ढ़ी गई तहरीर में पहरेमऊ गांव निवासी काशी प्रसाद द्विवेदी, राजकुमारी, मिथलेश द्विवेदी, अमित कुमार आदित्य कुमार द्विवेदी, अरविन्द सैनी, मेहदी हसन, राजेश सिंह, अनुज कुमार , दीपक श्रीवास्तव सहित दर्जन भर से अधिक भुक्तभोगियों ने बताया कि वर्ष 2019 में गांव निवासी एक व्यक्ति  व उनका साला जनपद फैजाबाद के डोभियारा थाना कुमारगंज निवासी ने स्वयं को आई विजन इंडिया क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड का एजेंट बताकर कम्पनी द्वारा एक लाख रूपये पर एक वर्ष में 140000 रूपये फिक्स करने पर मिलने की बात कहकर फंसा लिया।  आरोप है दोनों एजेंट ने यह भरोसा दिलाया था कि कम्पनी भाग जाती है तो समस्त धनराशि की अदायगी वह करेंगे।आरोप है तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी  कथित कंपनी के सम्बंधित एजेंट धनराशि लौटाने में धोखाधड़ी कर रहे है।वह पैसा नही लौटा रहा है। भुक्तभोगी ग्रामीणों ने पुलिस को नाममज्ड तहरीर देते हुवे  आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।उधर कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया प्रकार गंभीर है तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

UP: 42 साल के ताऊ ने रिश्तों को किया कलंकित…

उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जिले में दुष्कर्म आरोपी की छह साल की पुत्री से शनिवार …