श्रीनगर में 1100 अभ्यर्थियों ने दी एनडीए, सीडीएस परीक्षा

THE BLAT NEWS:

श्रीनगर गढ़वाल। संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए/सीडीएस की परीक्षा रविवार को यहां सात परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। 4 केंद्रों पर हुई एनडीए की परीक्षा में 1041 में से 684 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि तीन केंद्रों पर हुई सीडीएस की परीक्षा में 786 में से कुछ 416 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। रविवार को आयोजित हुई परीक्षा के सफल संचालन के लिए बिड़ला परिसर में शनिवार को कार्यशाला भी हुई थीरीट 2021 लेवल 2 परीक्षा

इस मौके पर उप जिला अधिकारी अजय वीर सिंह ने सभी केंद्रों के वेन्यू सुपरवाइजर, को-सुपरवाइजर, कक्ष निरीक्षक, एलओयू को त्रुटि रहित परीक्षा को संपादित करने के लिए निर्देशित किया था। एसडीएम ने बताया कि परीक्षा के लिए श्रीनगर में सात केंद्र बनाए गए थे। जिसमें कुल 1828 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। तीन केंद्रों पर सीडीएस तथा चार केंद्रों पर एनडीए की परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान संघ लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधियों ने केंद्रों का निरीक्षण भी किया।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …