
बीजिंग। पूर्वी चीन के सूझोऊ शहर में एक होटल ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर बुधवार को 17 हो गई। अधिकारियों ने तलाश एवं बचाव अभियान अब बंद कर दिया है। सूझोऊ प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया पर बताया गया कि सोमवार दोपहर ‘सिजी कैयुआन होटल’ ढह गया था।और उसके मलबे से 23 लोगों को जीवित निकाला गया है। इनमें से एक व्यक्ति पूरी तरह से ठीक था जबकि पांच अन्य को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। अभियान में श्वान दस्ते, क्रेन, सीढ़ियों तथा ‘मेटल कटर’ का इस्तेमाल किया गया था। राहत एवं बचाव अभियान में भूकंप बचाव दल के कर्मियों समेत 600 से अधिक लोग और 120 वाहन लगाए गए थे। सूझोऊ शहर जियानग्सू प्रांत में है। इस प्रांत के शीर्ष अधिकारी कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव लोऊ क्विनजियान मंगलवार को पीड़ितों और बचावकर्मियों से मिले। सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी में कहा गया कि जांचकर्ता इमारत ढहने के कारण का पता लगाऐंगे। परंपरागत चीनी उद्यानों और प्राचीन ढांचों के कारण सूझोऊ पर्यटकों के बीच एक लोकप्रिय स्थल है।
The Blat Hindi News & Information Website