चोरी की गाड़ियों को काटकर पार्ट्स बेचने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार 

THE BLAT NEWWS:

कानपुर। अगर आपके पास दो पहिया है, दो पहिया वाहन को आप लेकर कहीं जा रहे और उसे कुछ देर के लिए कहीं खड़ी कर रहे है। तो सतर्क हो जाएं। नहीं तो आपकी बाइक भी चोरी हो सकती है। क्राइम ब्रांच और जाजमऊ पुलिस ने शुक्रवार को ऐसे ही अंतर्जनपदीय गैंग का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मास्टर चाभी से लॉक तोड़कर वाहन को पार करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से केटीएम,बुलेट व पल्सर समेत महंगी बाइक व वाहनों के कटे पार्ट्स बरामद किए। वहीं, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।13 बाइकें बरामद :

क्राइम ब्रांच के एसीपी मनीष सोनकर ने बताया कि गुरुवार रात को मुखबिर की सटीक सूचना पर चोरों के गैराज पर छापा मारा। मौके से अंतरजनपदीय वाहन चोर गैंग का शातिर चोर आकाश गौड़, विशाल मिश्र, शिवांशू और नितिन यादव को गिरफ्तार कर लिया। चारों से पूछताछ के बाद जांच में उनके गैराज से 10 बाइक,3 बाइक की चेचिस, बाइक के इंजन,बाइक का ताला तोड़ने के तीन औजार और भारी मात्रा में बाइकों  के विभिन्न पार्ट्स,कूट रचित नंबर प्लेट समेत अन्य माल बरामद कर लिया। इन सभी के खिलाफ जाजमऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया।

Check Also

UP: 42 साल के ताऊ ने रिश्तों को किया कलंकित…

उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जिले में दुष्कर्म आरोपी की छह साल की पुत्री से शनिवार …