सऊदी अरब में गोला बारुद के ढेर में विस्फोट


दुबई। सऊदी अरब की राजधानी रियाद के एक दक्षिणपूर्वी इलाके में बिना इस्तेमाल किए गोला बारुद के ढेर में विस्फोट हो गया। सऊदी अरब के सरकारी टीवी ने बुधवार को इसकी घोषणा की। सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमें खर्ज के समीप धुएं का गुबार उठता देखा ज सकता है। टीवी की खबर के अनुसार विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ। इस विस्फोट को दुर्घटना बताया जा रहा है। खर्ज प्रिंस सुल्तान वायु अड्डे के समीप है जहां अमेरिकी सेना काम करती है। अमेरिकी सेना ने अभी इस पर टिप्पणी नहीं की है।

Check Also

भारत-तालिबान संबंधों में नया मोड़: मुत्ताकी की यात्रा से खुले कूटनीतिक द्वार

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री और तालिबान प्रशासन के वरिष्ठ नेता आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों …